T20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल आज #ENGVSNZ
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-सुपर 12 के सारे मैच होने के बाद अब पहला सेमीफाइनल T20 वर्ल्ड कप 2021 का होने जा रहा है पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा इंग्लैंड जिसमें ग्रुप ए में पहले स्थान पर और न्यूजीलैंड ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है जिन दोनों के बीच आज सेमीफाइनल होना है और यह T20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल है इसके बाद जो भी इस सेमीफाइनल को जीतेगा वह फाइनल का टिकट कटवा कर T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की लड़ाई मैदान पर काफी पुरानी है 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड साथ भिड़े थे जिसमें टाई होने के बाद भी और सुपर ओवर होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला उसके बाद आईसीसी के रूल्स के अनुसार सबसे ज्यादा चोक्को की संख्या को गिन कर विजेता घोषित किया गया और 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता और कुछ इसी रूल्स की वजह से न्यूजीलैंड के हाथ से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छूट गई मगर इस बार न्यूजीलैंड पिछली वर्ल्ड कप की हार को बुलाने के लिए सेमीफाइनल में उतरेगी और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जाना चाहेगी वहीं इंग्लैंड जो कि ग्रुप एक ही सबसे दमदार टीम रही और पूरी तरीके से ग्रुप में सभी टीमों को डोमिनेट करते हुए फाइनल में पहुंची और इंग्लैंड भी चाहेगी कि इस टूर्नामेंट को जीतकर खत्म करें और एक बार फिर से टी-20 के विजेता बने।