Petrol – Diesel Price Today: जून में फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

रिपोर्ट :- शिल्पा

नई दिल्ली : घरेलू कंपनियों ने शुक्रवार यानी 4 जून को तेल के नए दाम जारी कर दिए हैं। जून में दो बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 2 दिन के बाद आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों में पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। बुधवार और गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम मैं कोई बदलाव नहीं किए गए थे इससे पहले 1 जून को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे।

दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं, मुंबई में पेट्रोल 100.98 और डीजल 92.99, कोलकाता में पेट्रोल 94.76 और डीजल 88.51, चेन्नई में पेट्रोल 96.23 और डीजल 90.38 तक पहुंच गया है। दिल्ली में 3 जून को पेट्रोल की कीमत 94.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.38 रुपए प्रति लीटर रही।एक जून को पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने की शुरुआत में ही कीमत पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की दाम दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *