Moto G 5g आज भारत में हो रहा है लॉन्च, ये हैं खास फ़ीचर्स और कीमत
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-भारत में आज कंपनी 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर रही है।इसकी बिक्री भी आज से शुरू होगी। इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी दोपहर 12 बजे पेश करेगी जिसके बाद इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ख़रीदा जा सकेगा।
Moto G 5G भारत में अब तक का सबसे कम क़ीमत वाला 5G स्मार्टफ़ोन हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने इसे इसी तरह से प्रचार भी किया है। इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि Moto G 5G को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। इसे कंपनी ने 299.99 यूरो (लगभग 26,000 रुपये) की शुरुआती क़ीमत के साथ लॉन्च किया था।
भारत में ये स्मार्टफ़ोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है। भारत में इस फ़ोन को कंपनी 25,000 रुपये या इससे कम ही रखने की कोशिश करेगी।
Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फ़ुल एसडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। ये फ़ोन Android 10 पर चलता है और इस इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 20W टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन 5G सहित USB Type C पोर्ट, रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.1 और वाईफ़ाई जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं।