Lohri के पर्व को अनोखी जगह मनाया वसंत कुंज के गंगा अपर्टमेंट की RWA ने
रिपोर्ट :-मेहनाज़ अंसारी
नई दिल्ली :-देशभर में लोहड़ी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है तस्वीरें हम आपको दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के गंगा अपर्टमेंट की दिखा रहें की किस तरह से लोहड़ी का पर्व मनया जा रहा है और सबसे खास बात यह है कि जिस जगह पर लोहड़ी का पर्व मनाया गया उस जगह का नाम है चौपाल।
वसंत कुंज के गंगा अपार्टमेंट मैं चौपाल पर मनाई गई लोहड़ी का जिक्र हर कोई कर रहा है क्योंकि पहले यह जगह वेस्टेज थी लेकिन यहां की आरडब्ल्यूए ने मिलकर इस जगह को बेहद सुंदर बनाया और इस जगह का नाम चौपाल लक्खा और इस चौपाल को भी पूरी तरीके से उसी रूप से सजाया गया है जिस तरीके से चौपाल हुआ करती थी , लोहड़ी के मौके पर पहले इस चौपाल की शुरुआत करी गई और उसके बाद लोहड़ी का जो पर वह बड़ी धूमधाम से नाच गाकर यहां पर मनाया गया और खास बात यह थी कि यहां पर आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट के द्वारा इस पूरी चौपाल को तैयार कराया गया है जिसमें कि सारे जो सोसाइटी के व्यस्त समान थे उसको यहां पर लगाया गया है।
वीओ:- तो आपने सुना कि किस तरीके से चौपाल को तैयार किया गया और किस तरीके से यहां पर इस लोहड़ी के पर्व को मनाया गया जिसमें कि आसपास की सोसाइटी के लोग भी यहां पर पहुंचे और आपको बता दें कि यह दिल्ली में पहली ऐसी चौपाल बनाई गई है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है सोसाइटी के लोग इस चौपाल के बनने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं।