DRDO Recruitment 2020: डीआरडीओ ने जूनियर रिसर्च फैलो और रिसर्च एसोसिएट के पदों पर निकाली वैकेंसी, करें चेक

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली :DRDO Recruitment 2020: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने जेआरएफ (JRF) और आरए (RA) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत जूनियर रिसर्च फैलो- के 18 पोस्ट और रिसर्च एसोसिएट के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल https://drdo.gov.in जाकर लॉगइन करना होगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 2 जनवरी 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान DRDO की आधिकारिक साइट पर कर सकते हैं। जेआरएफ की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पीएचडी होना चाहिए।


इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 31 अक्टूबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 2 जनवरी, 2021

ये होनी चाहिए उम्र 

डीआरडी की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए उम्मीदवार ध्यान दें कि जेआरएफ की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 28 वर्ष और आरए के लिए अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *