CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 4 मई से 10 जून तक होंगी 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं
रिपोर्ट -दौलत शर्मा
नई दिल्ली –सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मंगलवार डेटशीट जारी कर दी। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की तारीखों के अलावा डेटशीट में बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स के लिए फॉलो करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी होंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
यहां अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
इसके बाद डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
कोरोनावायरस के चलते परीक्षा टालने के ऊपर भी कई बार विचार किया गया था मगर विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए पूरे एहतियात व सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए परीक्षाएं करी जाएंगे।