Airtel के दो नए डेटा पैक लॉन्च, 78 रुपये वाले प्लान में 1 महीने के लिए ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-Airtel ने 78 रुपये और 248 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनके साथ विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। ये नए प्लान्स डेटा ऐड ऑन पैक्स हैं।
एयरटेल के ₹78 वाले प्लान मैं ग्राहकों को एक महीने के लिए विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा, कहीं ₹248 में वाले प्लान में यह सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए दिया जाएगा। साथ ही एयरटेल यूजर्स विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को सीधे एयरटेल थैंक्स एप से भी खरीद सकते हैं।
अगर एयरटेल के ₹78 वाले प्लान के बारे में पूरी तरीके से बात करें तो इसमें 5gb डाटा ग्राहकों को मिलेगा। इस प्लान की खुद कोई वैलिडिटी नहीं है। ऐसे में यह प्लान आपके वैलिड प्लान के साथ वैलिड रहेगा।