500 बेड का कोविड सेंटर है तैयार ,100 बेड की हुई शुरुआत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-दिल्ली में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा बताया गया है की राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 100 बेड कोविड सेंटर में आज सुबह 10 बजे से शुरू कर दिए गए है। इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थित कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। लेकिन यहां अभी से बदइंतजामी दिखाई दे रहे हैं। कोविड केयर सेंटर शुरू होने से पहले ही यहां दर्जनों एंबुलेंस और लोग लाइन में लगे हुए हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि वाकिंग पेशेंट और सीरियस पेशेंट को भर्ती नहीं किया जाएगा केवल नॉर्मल पेशेंट का ही इलाज किया जाएगा साथ ही आपको बता दें की राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सिर्फ ऑक्सीजन बेड ही उपलब्ध किए गए हैं। अभी तक वहां पर आईसीयू बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है।