देहाती पुलिस ने गैर कानूनी हथियारों की स्मगलिंग करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश ,4 पिस्तौलों समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया समाज विरोधी अनसरों को पकड़ने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं एस एस पी देहाती की योग्य अधयक्षता में पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उनके द्वारा गैर कानूनी हथियारों की स्मगलिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति इक्कठे होकर दूसरे राज्यो में गैर कानूनी हथियारों की स्मगलिंग का काम करते हैं और इनका गैर कानूनी गतिविधियों में भी हाथ है।
इन सभी ने इक्क्ठा होकर थाना घरिंडा के गांव चीचा में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई है। इस सूचना के आधार पर थाना घरिंडा में असला एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा रेड पार्टी बनाकर इन आरोपियों की खोज शुरू की। इस खोज दौरान दविंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी फरीदकोट ,दलजीत सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी फरीदकोट ,करणबीर सिंह पुत्र रघुबीर सिंह निवासी हरिके जिला तरनतारन और विक्रम सोनू पुत्र विजय हनुमान निवासी अमरकोट जिला तरनतारन को समेत 4 देसी पिस्तौल और 9 जिंदा रौंद समेत काबू किया।
एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन सभी आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है ।पुलिस इनका ज्यादा से ज्यादा रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी ।इसके इलावा उन्होंने ने कहा कि जिन व्यक्तियों की शमूलियत इस इंटर स्टेट हथियार स्मगलिंग के साथ आएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।