31 मई से होगा दिल्ली अनलॉक खोले जाएंगे कंस्ट्रक्शन साइट्स और फैक्ट्री
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं जिस वजह से दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय लिया है। कोरोना के लगातार कम होते मामले की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहां है कि 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए कहा है कि जो दिहाड़ी मजदूर और दिल्ली के प्रवासी है जो रोज कमाते और खाते हैं उनको कोई दिक्कत ना हो इस वजह से कंस्ट्रक्शन साइट्स और फैक्ट्री खोले जाएंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहां लॉकडाउन के बाद सोमवार सुबह से एक हफ्ते तक अनलॉक रहेगा जिसमें कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्री ही खोले जाएंगे। केजरीवाल ने मजदूर और डेली वेजेस के बारे में सोचते हुए कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्री को खोलने का निर्णय लिया है।