2 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत?
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: दो दिन तक तेल के दाम पर रहने के बाद आज गुरुवार यानी 15 जुलाई 2021को फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की है इससे पहले सोमवार को डीजल के दामों में कटौती हुई थी और पेट्रोल महंगा हुआ था। बता दें कि इस महीने तब तक 15 दिनों में कुल 8 दिन तेल के दाम बढ़ाए गए हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे आप दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर मिलेगा और डीजल की कीमत दिल्ली में 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा कर दिया गया है। इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपए और डीजल 97.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कोलकाता में पेट्रोल में 39 पैसे और डीजल में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। चेन्नई आज पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.89 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में डीजल 99 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। देश में हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। यह नई कीमते रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती है। वह कहते हैं ना की पेट्रोल आग बढ़ाती है लेकिन या अब पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है आम जनता बढ़ते दामों की वजह से लगातार परेशानी में है।