18 साल से ऊपर वाले लोगों को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन, पीएम मोदी ने कही यह बात

रिपोर्ट :- शिल्पा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के मद्देनजर देश को संबोधित किया। भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ अन्य राज्यों में लॉकडाउन की पाबंधियो में ढील दी जा रही है। इसी बीच पीएम ने कहा 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी और देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

पीएम मोदी ने कहा अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है और अब 18 साल से ऊपर उम्र के वाले नागरिकों को भी अब मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी भारत सरकार ने उठाया है और सभी राज्य सरकार को मुझ पर भी उपलब्ध करवाएगी। देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के अनुसार एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।

मुफ्त मिलेगा अनाज नवंबर तक

पीएम मोदी ने दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। इस महामारी में सभी सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों की जरूरत का ख्याल रखेगी और उनके साथ खड़ी रहेगी। यानी नवंबर तक 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम मोदी ने टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि हमने टीकाकरण की रफ्तार और दायरा दोनों ही बढ़ा दी है।

हमने बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए कई नए टीकों को भी भारत के टीकाकरण अभियान का हिस्सा बना दिया। आज देश में 7 कंपनियां, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रॉडक्शन कर रही हैं साथ ही तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है। भारत के वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नहीं है।आज देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और भारत की खुद की बनाई हुई दो वैक्सीन भारत में उपलब्ध है, पहली कविशील्ड और दूसरी कोवैक्सीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *