मिशन तन्दरुस्त के तहत एस एम ओ मानावाला ने लगाए पौधे
मिशन तन्दरुस्त के तहत एस एम ओ मानावाला ने लगाए पौधे
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम तन्दरुस्त मिशन पंजाब के तहत सब सेंटर झीता कलां में सीनियर मेडिकल अफसर सी एच् सी मानावाला डॉक्टर निर्मल सिंह ने पेड़ लगाते हुए बताया कि पेड़ के बिना जीवन अधूरा है ।पेड़ वातावरण की शुद्धता आवश्यक है जो हमें ऑक्सीजन देकर ज़हरीली गैसों को अपने मे जज़्ब करते हैं।इसलिए हमें पेड़ लगाकर उनकी संभाल करनी चाहिए ।इसी संदर्भ में नशा छुड़ाओ मुहिम को भी लोगों का समर्थन मिल रहा है। जागरूकता के कारण नशा छोड़ने के लिए लोग खुद ब खुद हसपताल में आ रहे हैं । वह दिन दूर नही जब हम बुराइयों को त्याग कर तन्दरुस्त पंजाब कहलाने के काबल हो जाएंगे ।इस मौके पर डॉक्टर बरिंद्रजीत सिंह ,चरनजीत सिंह बी ई ई ,बलजीत सिंह हेल्थ वर्कर ,कुलबीर कौर ए एन एम ,कंवलजीत कौर ,जतिंदर सिंह ,हाजिर थे