बारिश ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की पोल खोलकर रख दी है इस बारिश के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे लेन के पास ही ये हाइवे धस गया
बारिश ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की पोल खोलकर रख दी है इस बारिश के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे लेन के पास ही ये हाइवे धस गया
रिपोर्ट:- शाबान मालिक
उत्तर प्रदेश- इन दिनों लगातार हो रही मूशलाधार धार बारिश ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की पोल खोलकर रख दी है इस बारिश के चलते आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे लेन के पास ही ये हाइवे धस गया है जो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया था और उसके भाजपा सरकार में इस एक्सप्रेसवे का दोबारा उद्धघाटन कर वाह वाही भी लूटी थी लेकिन अब कोई भी इस हाइवे पर झाकने तक नहीं पहुंचा है ,ये नजारा उन्नाव जनपद के औरस थाना क्षेत्र के पंचम खेडा गाँव के पास सई नदी पुल के पास धसा एक्सप्रेसवे ,भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जो दरार पड़ने के साथ साथ धसा भी दिखाई दे रहा है जो शायद आने वाली एक बड़ी मुसीबत का संकेत है ,वही आय दिन आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होने वाले भीषण एक्सीडेंटो की गिनती कम होने का नाम नहीं ले रही है,लगातार हो रही बारिश आम जनमानस के लिए मुसीबत बनी हुई जिनसे काफी दिक्कतों का सामना जनता को भी करना पड रहा है वही उन्नाव जिलाधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया की मामला संज्ञान में लाया गया है और यूपीडा के अधिकारियो को सूचित कर रहे है जिससे की जहाँ पर कोई दिक्कत हो उसको तत्काल ठीक कराई जाए ।वही हाइवे के धसने को लेकर जब पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित से सवाल पूछा की उन्नाव में आज आगर लखनऊ एक्सप्रेसवे धस गया है और कल आगरा में भी धस गया है तो इस उन्होंने पहले तो गोल मोल जवाब देकर कन्नी काटते रहे फिर कहा की सरकार जैसे सब मामलों में कार्यवाही कर रही है वैसे इस पर भी करेगी।