दिल्ली सराय काले खा में दिल्ली पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
दिल्ली सराय काले खा में दिल्ली पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
रिपोर्ट:-राकेश सोनी
नई दिल्ली:- दिल्ली के सराय काले खा मिलेनियम पार्क के पास सुबह करीब 05:15 बजे नीरज बवानिया गैंग के मैम्बर नवीन भांजा और पुलिस के बीच एनकाउंटर। नवीन भांजा कोटलामुबारकपुर में 4 दिन पहले गोली चली थी उसमे और कुछ केस में वांटेड था, पुलिस को पता लगा कि ये बाईक पर आने वाला है उसी दौरान इसे पकड़ने की कोशिश हुई, बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई बुलेटप्रूफ जैकेट के चक्कर में पुलिसवाले बच गए, बदमाश के पैर में गोली लगी है और अस्पताल भर्ती कराया गया है, कुछ देसी कट्टे मिले है।