राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारा को लेकर हुई बैठक, तीनो ज़िला के अधिकारी थे मौजूद
राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारा को लेकर हुई बैठक, तीनो ज़िला के अधिकारी थे मौजूद
रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)
दरभंगा*राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारा हेतु आज प्रमण्डल स्टार की बैठक हुई जिसमें तीनो ज़िला के आला अधिकारी मौजूद थे। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित विभिन्न तहर के मामलों का निपटारा नियमित सुनवाई कर समय सीमा के अंदर पूरा करें। बैठक में आयुक्त मयंक बड़बड़े, दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, समस्तीपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, राजस्व परिषद के संयुक्त सचिव मुकेश प्रसाद के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि सभी स्तर के राजस्व न्यायालय को और सशक्त एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा। मानव शक्ति के अलावे आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में आयुक्त ने सभी जिलो के राजस्व न्यायालय के कार्याें एवं प्रगति से अवगत कराया। बैठक में लैण्ड सिलिंग, भू-अर्जन, दाखिल खारिज, भू-दान, लगान निर्धारन, अतिक्रमण वाद, लोक शिकायत निवारण, भूमि-विवाद, निलीम पत्र वाद की समीक्षा भी की गई।