वामपंथी दलों का 2 अगस्त का बिहार बन्द को राजद सहित कई गैर भाजपा दलो का समर्थन मिला

वामपंथी दलों का 2 अगस्त का बिहार बन्द को राजद सहित कई गैर भाजपा दलो का समर्थन मिला

रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)

दरभंगा– आज खाजासराय स्थित राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक बंद की तैयारी का जायजा लेने के लिए आयोजित की गई थी जिसमें वक्ताओं ने मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं का कहना था कि यह घटना सम्पूर्ण भारत को कलंकित किया है। प्रकाश कुमार ज्योति की अध्यक्षता में और वरूण कुमार महतो के संचालन में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, धर्मवीर, अब्दुल मन्नान अंसारी, कैलाश साह, राम सेवक यादव, राम बाबू यादव, विष्णुचंद्र पप्पू, नारायणजी राम, इंद्र मोहन सिंह, मौजू सदा, सुरेन्द्र यादव, दशरथ यादव, फुल बाबू, मुन्ना ठाकुर, संतोष यादव, कमरे आलम, मृत्युंजय झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर शहरी क्षेत्र में भी नुक्कड़ सभा का आयोजन वामदलों द्वारा किया गया जिसमें राजीव चौधरी, श्याम भारती, बैद्यनाथ यादव, लक्ष्मी पासवान, ललन चौधरी, दिलीप भगत, जमालुद्दीन, सदीक भारती, पप्पू पासवान, रविन्द्र ठाकुर ने अपने विचार रखे। वहीं कर्पूरी चौक पर मशाल जुलुस भी निकाला गया। दूसरी ओर बामपंथी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय चौरंगी से भोगेन्द्र झा चौक तक कैंडिल मार्च निकाला। इस मार्च में शरद कुमार सिंह, चंद्रभूषण झा, राहुल राज, प्रेम सिंघानियां, राजकुमार रौशन, विक्रम कुमार यादव, संदीप चौधरी, मयंक कुमार, विशाल मांझाी, दिलीप कुमार, लाल कुमार, ललित कुमार झा, मुकुल कुमार, नीरज कुमार रोहित सागर, लाल कुमार आदि मौजूद थे। विदित हो कि वामदलों द्वारा 2 अगस्त को अर्थात कल बिहार बंद में अब राजद भी शामिल हो गया है। इसके अलावे ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, इंसाफ मंच, लोकतांत्रिक जनता दल सहित कई गैर भाजपा और गैर जदयू से जुड़े लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी लोजद के जिलाध्यक्ष देवकांत राय और एआईबीएमके सुप्रीमो नज़रे आलम ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *