वन महोत्सव के अवसर पर वन लगाने के लिए जिलाधिकारी ने दिया ज़ोर

वन महोत्सव के अवसर पर वन लगाने के लिए जिलाधिकारी ने दिया ज़ोर

रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)

दरभंगा–वन महोत्सव के अवसर पर वृक्ष लगाने के लिए जिलाधिकारी ने दिया ज़ोर दिया। आज मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा की ओर से आज 69वें वन महोत्सव का आयोजन एमएलएसएम महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वन लगाना और इसको लेकर वन महोत्सव का आयोजन आज सबसे प्रमुख आवश्यकता है क्योंकि भूमि का क्षरण, कार्बन डायआॅक्साईड और आॅक्सीजन का असंतुलन और वर्षा की कमी सबसे बड़ी संकट है। बढ़ती बीमारियां भी इन्ही कारणों से फैल रही है। डॉ. संजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वन महोत्सव का महाविद्यालय परिसर में आयोजन यह सिद्ध करता है कि वृक्षारोपण जन आंदोलन का रूप में चलेगा। इस अवसर पर सिंडीकेट सदस्य बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डॉ.शाहीद हसन, शौकत अंसारी, डॉ. विद्यानंद झा, अमरेश झा, सुरेन्द्र कुमार झा मौजूद थे। बाद में डीएफओ राम कुमार झा और जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने 21 फलदार पौधे का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *