घोर कलयुग में दोस्त ने दोस्त की चाकू घोपकर हत्या की, मामला स्पष्ट नही
घोर कलयुग में दोस्त ने दोस्त की चाकू घोपकर हत्या की, मामला स्पष्ट नही
रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)
दरभंगा-ये कहना कही से अनुचित नही है कलयुग में रिश्ते नाते की कोई अहमियत नही राह गई है। ऐसे ही एक घटना सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के महाराजी पुल के निकट देर रात कादिराबाद निवासी कुंदन कुमार को उसके दोस्त ने ही चाकू मार हत्या कर दी। पुलिस ने उनके तीनों दोस्त को तो हिरासत में ले लिया है पर मुख्य आरोपी गोलू कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात महाराजी पुल के पास चार दोस्त आपस में बात-चीत कर रहे थे, इसी क्रम में पुरानी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई और गोलू कुमार ने कुंदन के पेट में चाकू मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर डीएसपी अनोज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएसपी अनोज कुमार ने सात लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।