पंचायत स्तर पर सभी मंदिर के महंथ व पुजारी से सम्पर्क बनावें कार्यकर्ता : गोपालजी ठाकुर
पंचायत स्तर पर सभी मंदिर के महंथ व पुजारी से सम्पर्क बनावें कार्यकर्ता : गोपालजी ठाकुर
रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)
(अलीनगर) दरभंगा-भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश की राजनीति में विपक्षी पाटियों में इस प्रकार की निरासा फैल गई है कि देश की सुरक्षा के मामले में भी राजनीतिक रोटियां सेकने से बाज नहीं आ रहे हैं। श्री ठाकुर आज अलीनगर प्रखंड के अधोलुआम गांव में भाजपा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुजित चौधरी ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि असम में 40 लाख लोग अवैध नागरीक पाये गये हैं। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर घुसपैठियों की पहचान हुई है पर हैरत की बात है कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1972 में ही इस काम की शुरूआत की थी लेकिन इसे अंजाम तक मोदी सरकार ने ही पहुंचाया है। अब घुसपैठियों के प्रति सहानभूति दिखाकर कांग्रेस विलाप्त कर रही है। बैठक में संगठन विस्तार पर भी चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर सभी मठ मंदिर के महंथ व पुजारी से सम्पर्क बनावें।