शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-शहीद ऊधम सिंह जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम की।अध्यक्षता शिरोमणि अकाली दल बादल के हल्का जंडियाला गुरु के इंचार्ज डॉक्टर दलबीर सिंह वेरका ने की। उन्होंने ने शहीद ऊधम सिंह जी की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की और कहा कि उनकी शहीदी को कभी भी भुलाया नही जा सकता । उन्होंने ने जलियांवाला बाग की दुखांत घटना का बदला लिया था ।आज के युवकों को उनकी देश भक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस मौके पर उनके साथ सन्नी शर्मा ,तजिंदर सिंह चंदी ,मनदीप ढोट ,सुरिंदर सिंह ,अवतार सिंह काला कौंसलर ,तेजपाल हुंदल ,सविंदर सिंह चंदी व अन्य हाजिर थे ।