डाक विभाग अमृतसर मंडल की ओर से कराया गया फिलाटेली सेमीनार
डाक विभाग अमृतसर मंडल की ओर से कराया गया फिलाटेली सेमीनार
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
अमृतसर:-डाक विभाग अमृतसर की ओर से 30.07.2018 को फिलाटेली सेमीनार करवाया गयाIइस सेमीनार में अमर ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल, रंजीत एवेनुए, अमृतसर के छात्रो ने भाग लिया I सेमीनार के दौरान फिलेटलिस्ट श्री वरुण अग्रवालने स्कूली छात्रो को डाक टिकटों के संग्रह की जानकारी दी I बच्चो को philately Deposit Account, माई स्टैम्प, दीन दयाल स्पर्श स्कॉलरशिप योजना, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता- मेरे देश के नाम ख़त तथा डाक विभाग की अन्य योजनाओ की जानकारी दी गयी I इस अवसर पर एक क्विज़ प्रतियोगिता भी करवाई गयी I इस प्रतियोगिता में 10 बच्चे विजयी रहेI सीनियर पोस्टमॉस्टर श्री रमेश कुमार गुप्ता जी ने विजयी छात्रो को पुरुस्कृत कियाIइस अवसर पर श्री कोमल अग्रवाल, श्री अनिल सैनी, श्री अशोक महाजन, श्री अजय कँवर, श्री मती रेनू, श्री राजेश कुमार उपस्थित थे