गगनदीप और उसके साथियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 25 किलोमीटर की लगाई दौड़
गगनदीप और उसके साथियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 25 किलोमीटर की लगाई दौड़
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है जिसका पंजाब में लोगो का भी समर्थन मिल रहा है ।इसी के तहत एथलीट गगन्दीप सिंह हिदायतपुरा अपने साथियों निर्मल सिंह ,गुरजंट सिंह ,आकाशदीप सिंह ,और मंगत सिंह द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए हाथ मे नशे के खिलाफ लिखी तख्तियों को हाथ मे पकड़ कर बटाला से जन्म स्थान बाबा बुढा साहिब कत्थुनगल तक 25 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाई। जहाँ गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा दीदार सिंह व अन्य ने उन्हें सिरोपा डालकर उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर बाबा जी ने उनकी प्रशंसा की और लोगों गुरबाणी के साथ जुड़ने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर उनके साथ सरपंच गुरनाम।सिंह मान ,सुखवंत सिंह ,उपकार सिंह कारी ,पंच सुरजीत सिंह हिदायतपुरा ,सरपंच जसबीर सिंह ,कुलदीप सिंह चवींडा देवी ,सरपंच प्रगट सिंह कुरालिया व अन्य हाजिर थे ।