राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) टीम के द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्म इन्टर्नशीप कार्यक्रम का समापन हुआ
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) टीम के द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्म इन्टर्नशीप कार्यक्रम का समापन हुआ
रिपोर्ट:-ज़ाहिद अनवर (राजु)
(सदर) दरभंगा-आज दरभंगा सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परिसर गढ़िया मे एलएनएमयू पीजी विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) टीम के द्वारा स्वच्छ भारत ग्रीष्म इन्टर्नशीप कार्यक्रम का समापन पौधारोपण कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने पौधा की सुरक्षा के लिए विद्यालय के शिक्षको को उनके दिवंगत पूर्वजो के नाम पर गोद दिलवाया ताकि पौधा सुरक्षित रहे। आगे उन्होने इस कार्यक्रम मे शामिल सभी एनएसएस के स्वयंसेवको के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र मे आमजन को काफी हद तक जागरूक किया जा सकता है। भारत सरकार इस कार्यक्रम को शिक्षा से जोड़ दिए है जिसका परिणाम है कि देश भर मे स्वच्छता के प्रति छात्रो के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक सह भू-संपदा पदाधिकारी एलएनएमयू प्रो0 विजय कुमार यादव ने सराहना करते हुए कहा कि हमारे विभाग के छात्रो के द्वारा गढ़िया गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाया गया है। स्वच्छता मे ही भगवान का वास होता है। स्वच्छता के बिना स्वस्थ रहना कठिन होता है। एनएसएस समन्वयक सह नोडल आफिसर प्रो0 आनन्द प्रकाश गुप्ता ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियो का स्वागत किए तथा टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से यह टीम कार्य किए है अगर सभी छात्र-छात्राए ऐसे ही करे तो अवश्य स्वच्छ भारत का सपना साकार हो जाएगा। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा, शिक्षक बिनोद पासवान, आंगनबाड़ी सेविका रंजना झा, इजुकेशन सोल्यूशन 4यू दरभंगा के निदेशक ई0 देव सिंह, अभाविप के नगर मंत्री मनिकान्त ठाकुर स्वयंसेवक सह टीम लीडर रघुबर प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियो का इस समापन कार्यक्रम मे सम्मलित होकर सफल बनाने के लिए तथा गढ़िया के ग्रामीणो का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किए। लालू कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, पूजा कुमारी तथा लगभग 100 से अधिक गढ़िया के ग्रामीण शामिल हुए।