152 देशों का पवित्र जल भारतवंशियों ने अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक हेतु भारत भेजाः डॉ. जौली

रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :-17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, इंदौर, मध्य प्रदेश में समापन पश्चात, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली ने बताया कि वर्तमान समय में 152 देशों का पवित्र जल, भारतवंशियों ने अयोध्या राम मंदिर जलाभिाषेक हेतु भारत भेजा है।

इससे पूर्व भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022 में भारतवंशियों द्वारा देश में 100 अरब अमेरिकी डॉलर भेजे गये। डॉ. जौली ने इसे अप्रवासी भारतीयों का मातृभूमि भारत के प्रति अटूट प्रेम, स्नेह व गहरा लगाव बताया।

डॉ. जौली ने बताया कि पूजा-अर्चना कर 7 महाद्वीपों के 152 देशों के पवित्र जल को तांबे के लोटों में भरकर, प्रत्येक देश के नाम व झंडे के स्टीकर तथा भगवा रिब्बन लगा, सजाया गया है। डॉ. जौली ने कहा कि निकट भविष्य में अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक हेतु अयोध्या नगरी, उत्तर प्रदेश में भव्य कार्यक्रम सादगी से संपन्न किया जायेेगा।

ज्ञात रहे भारत में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व समापन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा चुनिंदा भारतवंशियों को उनके भारत के लिए अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुयाना राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली तथा विशिष्ट अतिथि सूरीनाम राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *