14 महीने बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : 14 महीने बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन जी हां आपको बता दें अब 11 दिसम्बर से किसान अपने घर लौटना शुरू करेंगे ,वही आपको बता दे किसानों को अभी भी कहना है की अगर सरकार अपने किए वादों से पीछे हटते है और हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है और साथ ही में किसानों का कहना है की 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की समीक्षा बैठक दिल्ली में होगी।
आपको बता दे किसानों और सरकार के बीच इस हफ्ते की शुरुआत से ही बात चीत चल रही थी वही मंगलवार को सरकार ने किसानों को एक चिट्ठी भेजी थी और इसमें एमएसपी पर कमेटी बनाने, मुआवजे पर सैद्धांतिक सहमति और आंदोलन खत्म करने पर मुकदमों की वापसी की बात कही गई थी इस पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि मुकदमे आंदोलन की समाप्ति के बाद नहीं बल्कि पहले ही हटाए जाए इसके बाद सरकार ने नया प्रस्ताव किसानों को भेजा और तत्काल प्रभाव से मुकदमों की वापसी की बात कही सरकार के नए प्रस्ताव पर संगठन राजी हो गए और आंदोलन खत्म करने का फैसला लिया गया।
वही आपको बता दे किसान आंदोलन को लेकर लगातार करवाई चल रही थी वही किसानों की बहुत सी मांगे सरकार ने पूरी करी लेकिन फिर भी किसानों ने अपना आंदोलन खत्म नहीं किया और वही इस हफ्ते से किसान और सरकार के बीच लगातार बातचीत हो रही थी वही इस बीच सरकार ने किसानों की सारी मांगे को स्वीकार किया ,आपको बता आखीरकार किसान 11 नवंबर से अपने घर लौटना शुरू करदेंगे।