ज़हरीली हुई दिल्ली की हवा

रिपोर्ट:- प्रियांशी शाह

नई दिल्ली:-दिन पर दिन प्रदुषण का स्तर बढ़ने की वजह से दिल्ली की आवो हवा जहरीली होती जा रही है जो हवा हम सब के लिए बहुत नुकसान दे है दिल्ली की सड़को पर बिना मास्क के निकलना बहुत मुश्किल है प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है जैसे पराली जलाने पर रोक ढाबो और होटलों में कोयला जलाने पर रोक आदि।
दिल्ली में एक बार फिर ऑड ईवन का रूल लागू करेगी दिल्ली सरकार

सर्दी आने को है और दिल्ली में प्रदुषण का स्तर बढ़ने लगा है दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 140 प्रतिशत तक गिरा है दिल्ली सरकार पब्लिक विहीक्ल पर ज्यादा ध्यान दे रही है सरकार पब्लिक बसों को सड़को पर उतारेगी और जिससे की लोग पर्सनल विहीक्ल की जगह पब्लिक ट्रांपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें दिल्ली सरकार पेड़ लगाने के प्रति भी लोगो को जागरूक कर रही है।

प्रदुषण को काम करने के लिए हमें भी सरकार का साथ देना चाहिए और लोगो जागरूक भी करना चाहिए वायु प्रदुषण से दमा अस्थमा जैसी कई बीमारियां होती है जल प्रदुषण जीवो और मनुष्यों के लिए भी बहुत ख़तरनाक है खुले में कचरा फेंकना भी प्रदुषण का है स्त्रोत है खुले में कचरा फेकने से फैलने वाली बदबू से आसपास रहने वालो लोगो को खासा दिक्कतें उठानी पडती है और सर्दी से पहले ही धुँध सड़को पर दिखाई दे रही है इस धुँध की वजह से आँखों में जलन सांस लेने जैसी कई अन्य तकलीफो का सामना करना पड़ता है लोगो को आज है संकल्प लीजिये दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *