होला मुहल्ला के उपलक्ष्य में निज्जर परिवार द्वारा वार्षिक लंगर लगाया गया
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-आज जी टी रोड मेहरबानपूरा में अजीत विला में निज्जर परिवार द्वारा कनाडा से आकर हर वर्ष की।तरह इस बार भी होला मोहल्ला को।समर्पित लंगर लगाया गया। हरप्रीत सिंह निज्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि निज्जर परिवार द्वारा काफी समय से यह लंगर की सेवा जर वर्ष निभाई जा रही है ।उन्होंने कहा कि यहाँ हज़ारो की गिनती में संगत लंगर छकती है।
इस अवसर पर विशेष तौर पर तप।अस्थान बाबा हंदाल के संचालक संत बाबा परमानंद शामिल हुए ।इस मौके पर हरजिंदर सिंह निज्जर ,अजीत कौर निज्जर ,रजिंदर सिंह निज्जर , प्रभजोत कौर निज्जर ,कोमल निज्जर ,किरनबीर सिंह निज्जर ,अमन सिंह निज्जर हाजिर थे।