होमो सेक्स का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल के मामले में युवक की हुई हत्या
रिपोर्ट :- शुभम कुमार
नई दिल्ली :- होमो सेक्स का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और ब्लैक मेलिंग करने के चक्कर में एक युवक की हत्या हो गई मरने वाला और मारने वाला दोनों में है काफी दिनों से शारीरिक संबंध था एक मालिक था तो दूसरा नौकर होमो सेक्स के चक्कर में कैसे गई युवक की जान आइए आपको बताते हैं।
होमो सेक्स वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और हत्या एक अपराध के पीछे सन कर देने वाली हकीकत सामने आई है सरोजिनी नगर इलाके में एक युवक की लाश मेट्रो स्टेशन के पास मिली उसके गले पर निशांत है लिहाजा पुलिस कोई शक हो गया कि उसकी हत्या की गई है पुलिस ने छानबीन की और इस हत्या के पीछे जो राज सामने आया वह सबको हैरान कर देने वाला था यह तस्वीर है शमशेर खान की सरोजिनी नगर इलाके में एक कपड़े के दुकान पर यह काम करता था उस दुकान का मालिक परमवीर पूर्व प्रेमी दोनों के बीच में शारीरिक संबंध थे दोनों ही होमोसेक्स के आदिश है कुछ दिनों पहले शमशेर खान ने अपने मालिक प्रेम दिल के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया था आपत्तिजनक परिस्थिति में वह वीडियो बनाने का मकसद था अपने साथी प्रेमवीर उर्फ प्रेमी को ब्लैकमेल करना शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेमवीर अपने साथी को हमेशा पैसे देता था करुणा काल के दौरान पैसों की तंगी के कारण शमशेर खान दे पैसा बनाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाया उसने अपने साथी के साथ सेक्स करते हुए का वीडियो बना लिया उसके बाद वह उसे ज्यादा पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा प्रेमवीर को लगा की शमशेर खान उसके लिए खतरा बन चुका है लिहाजा उसने वीडियो की हवा अपने भांजे को बताएं और शमशेर खान को ठिकाना लगाने के लिए प्लान करने लगा।
शमशेर खान आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा था प्रेमवीर में उसे ठिकाने लगाने के लिए अपने भांजे और उसके दोस्त के साथ मिलकर फिल्मी तरीके से प्लानिंग किया प्रेमवीर ने अपने भांजे और उसके दोस्त को युसूफ सराय के होटल में ठहराया उसके बाद प्रेमवीर में शमशेर खान को संबंध बनाने के लिए पहले की तरह होटल में बुलाया लेकिन इस बार प्रेमवीर का मकसद शारीरिक संबंध बनाना नहीं बल्कि अपने भांजे और उसके दोस्त के साथ मिलकर शमशेर खान का खेल खत्म करने का प्लान था,, प्रेमवीर के बुलाने पर शमशेर खान होटल में चला गया उसके बाद प्रेम जी उसके भांजे और उसके दोस्त ने मिलकर गला दबाकर शमशेर खान की हत्या कर दी हत्या की या पुरानी पूरी तरीके से की गई थी हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमवीर पहले से एक बड़ा ट्रॉली लेकर आया था होटल में शमशेर खान की हत्या करने के बाद तीनों आरोपी ने प्रेमवीर कैलाश को पहले ट्रॉली बैग में रखा उसके बाद सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन के पास आकर ट्रॉली में से शमशेर खान के बॉडी को निकाल कर बाहर फेंक दिया उसके बाद फरार हो गए पुलिस को जब लाश मिलने की सूचना हुई उसके बाद उसने इलाके के कई सीसीटीवी को खंगाला जिससे यह साफ हो गया शमशेर खान का हत्यारा कोई और नहीं प्रेमवीर ही है पुलिस ने प्रेमवीर को पकड़ कर जब सख्ती दिखाई तो उसने समलैंगिक संबंध और अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या के वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल ले लिया।
समलैंगिक संबंध के रिश्ते में जब दूसरे साथी के मन में जब खुद आया तो उसने पैसा कमाने का आसान रास्ता चुना और अपने साथी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया समलैंगिक सेक्स और ब्लैक मेलिंग ही अंजाम हत्या के साथ खत्म हो गई पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।