हैदराबाद निकाय चुनाव का फैसला आज, किसका होगा नगर निगम पर राज
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
हैदराबाद निकाय चुनाव की 150 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज 4दिसंबर मतगणना होगी. सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इस बार हैदराबाद निकाय चुनाव का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. नगर निगम पर कब्जा जमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरा दम लगा दिया. आज मतगणना होगी और पता चलेगा कि इस बार निगम पर किसका राज होगा. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो मंगलवार को हुए मतदान का प्रतिशत कुल 46.55 रहा था, जोकि अन्य निकाय चुनावों के मुकाबले काफी कम था. कुल 74.67 मतदाताओं में से 34.50 वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. मतदान के लिए 30 केंद्र बनाए गए थे. करीब 8,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया था. इस निकाय चुनाव में सीधी सीधी जंग ए आई एम आई एम और बीजेपी के बीच है जो कि एक सीधी तकरार दिखाई दे रही है ओवैसी और योगी चुनावी मैदान पर कई बार भीड़ भी चुके हैं अपने चुनावी प्रचार के दौरान एक दूसरे पर कई बड़े-बड़े हमले की है दोनों ही पार्टी जा रहे हैं कि किसी भी तरह से नगर निगम उनके कब्जे में आए जिसके लिए बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है।