हल्का विधायक डैनी ने जी टी रोड से बाबा हुंदाल जाने वाली सड़क का किया उद्घाटन
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुुुरु :-जंडियाला गुरु के हल्का विधायक सुखविंदर सिंह डैनी द्वारा जंडियाला गुरु की वार्ड नंबर 1 में जी टी रोड से बाबा हुंदाल को जाने वाली लिंक सड़क पर प्रीमिक्स डालने का उद्घाटन किया ।हल्का विधायक नर कहा कि जंडियाला गुरु के इलाके में विकास कार्य चल।रहे हैं और विकास कार्यों में कोई भी कमी आने नही दी जाएगी । इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर से 1 से कौंसलर डिंपल ,कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह टीटो ,निर्मल।सिंह लहौरिया ,संजीव कुमार लवली ,आशु विनायक ,राणा जंड ,हैप्पी कौंसलर ,कश्मीर सिंह जानिया ,हरपाल सिंह ,व अन्य हाज़िर थे।