हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मां बोलीं- खून से लथपथ थी मेरी बेटी, पुलिस झूठ बोल रही
रिपोर्ट:- प्रियंका झा
उत्तर प्रदेश:- हाथरस गैंगरेप पीड़िता के साथ जो हुआ उससे पूरे देश में गुस्से का माहौल है दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हुए पीड़िता को कई जगह चोट पहुंचाई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई पीड़िता की मां ने कहा कि जब मैंने अपनी बेटी को पाया तो देखा उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था मैंने उसे अपने दुपट्टे और उसी खून से लथपथ कपड़े से उसे ढंक दिया बेटी की जीभ कटी हुई थी उन्होंने उस बयान को भी खारिज कर दिया, जिसमें हाथरस पुलिस ने कहा था कि पीड़िता की जीभ नहीं कटी थी पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस झूठ बोल रही है।
पीड़िता की मां ने बताया कि हम बेहद असमंजस में थे और एकदम सदमे की स्थिति में थे. हमारी बेटी बेहोश थी. हमारी बेटी ने अपने भाइयों के कानों में से एक आरोपी का नाम लिया और बेहोश हो गई. हमने सोचा कि गांव के लड़के ने उसकी पिटाई की है।
वहीं, पीड़िता के भाई ने कहा कि पुलिस ने दीदी के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी बहन जमीन पर लेटी हुई थी पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ ये बहाने बनाकर लेटी हुई है FIR के लिए हमें 8-10 दिन तक इंतजार करना पड़ा था रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस एक आरोपी को पकड़ती थी और दूसरे को छोड़ देती थी धरना-प्रदर्शन के बाद आगे की कार्रवाई हुई और आरोपियों को घटना के 10-12 दिन बाद पकड़ा गया।