सुबह और रात को 8 बजे से 11 बजे के बीच हवा सबसे ज्यादा जहरीली
रिपोर्ट :- प्रियंका झा
उत्तर प्रदेश :-सुबह और शाम की हवा सबसे ज्यादा जहरीली
साहिबाबाद। गाजियाबाद शहर में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में रहा। शहर का एक्यूआई 306 दर्ज किया गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले शहर के एक्यूआई में कमी देखी गई। वहीं, आंकड़े देखे जाएं तो सुबह और रात को आठ बजे से 11 बजे के बीच शहर की हवा सबसे ज्यादा खराब हो रही है। इस दौरान पीएम दस और पीएम 2.5 का स्तर मानकों से छह से सात गुना अधिक दर्ज किया जा रहा है।
गाजियाबाद शहर का एक्यूआई पिछले तीन दिनों से मानक से साढ़े तीन गुना अधिक था। एक्यूआई 350 से ऊपर ही बना हुआ था। मंगलवार को इसमें कमी आई और एक्यूआई 306 दर्ज किया गया। हालांकि अभी शहर का एक्यूआई रेड जोन में बना है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब है। पिछले चार दिनों से सुबह और रात को पीएम दस और पीएम 2.5 का स्तर सर्वाधिक दर्ज किया गया। सुबह और शाम जिस वक्त प्रदूषण सबसे ज्यादा हो रहा है वह समय पीकऑवर्स है। इस दौरान सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होता है। इसके चलते धूल ज्यादा उड़ती है। जिसकी वजह से पीएम दस और पीएम 2.5 सबसे अधिक हो रहा है।