हल्का विधायक जंडियाला ने गांव गहरी मंडी और नवां पिंड में विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 27 लाख 10 हज़ार रुपये की ग्रांट जारी की

रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-हल्का विधायक सुखविंदर सिंह डैनी और उनकी टीम ने हल्का जंडियाला गुरु में पड़ते गांव नवां पिंड को 52 लाख 66 हज़ार रुपये की ग्रांट और गहरी मंडी गांव को 74 लाख 64 हज़ार रुपये की ग्रांट विकास कार्यो के लिए जारी की। इस तरह उनके द्वारा दोनों गांवों में विकास कार्यो के लिए कुल 1करोड़ 27 लाख 10 हज़ार रुपये की राशि जारी की और विकास कार्यो का उदघाटन भी किया। डैनी ने बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने हल्के के विकास के लिए दिन रात सेवा में हाज़िर हैं।

हल्के के सभी गांवों में विकास कार्य पूरे ज़ोर शोर से चल रहे हैं इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन ब्लाक।समिति हरजीत सिंह बंडाला ,बी डी पी ओ जसबीर कौर ,चेयरमैन कश्मीर सिंह जानिया ,अवतार सिंह टक्कर ,बलदेव सिंह निहंग ,जसविंदर सिंह ,बलविंदर सिंह फरंगी ,संदीप सिंह ,सतनाम सिंह ,लखविंदर सिंह ,जगतार सिंह ,दीप बाठ ,सरपँच हरमीत कौर ,पंच बलराज सिंह जौड़ा ,सेकेट्री बलदेव सिंह ,सेकेट्री गुरमुख सिंह ,दलीप सिंह नंबरदार ,सरबजीत कौर ,छिंदा मसीह ,हरजीत कौर ,व अन्य हाज़िर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *