हरियाणा में कोरोना के 408 नए मरीज आए सामने, रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 97.08%

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

हरियाणा :-हरियाणा में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 मरीजों की मौत हो गई है. इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।


यहां पर रोज सैकड़ों कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इससे लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इसी बीच खबर है कि शनिवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 408 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, 637 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. फिलहाल, हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4750 रह गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़ कर 97.08% हो गया है।


हरियाणा में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. फरीदाबाद, यमुनानगर, भिवानी और जींद में एक-एक की मौत हुई है. हरियाणा के सभी जिलों में 100 से कम मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में 81 फरीदाबाद में 61, करनाल में 38, अंबाला में 35, यमुनानगर में 29, हिसार में 23, पंचकूला में 22, कुरुक्षेत्र में 21, सोनीपत और जींद में 18-18, झज्जर में 11, रोहतक में 10, पानीपत में 9 पलवल में 8, सिरसा में 7, कैथल में 5, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ में तीन-तीन, फतेहाबाद, भिवानी में दो दो, रेवाड़ी और नुहं में 1-1 मामले पुष्टि हुई. फिलहाल 155 मरीज ऑक्सीजन और 17 वेंटिलेटर के सहारे भी भर्ती हैं. आज हरियाणा में 33222 सैंपल कोरोना की जांच को लेकर लिए गए हैं. मगर लगातार हरियाणा में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है यह आंकड़ा 95 परसेंट से लेकर 97 परसेंट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *