मसूदपुर गाँव की गली की सड़क का निर्माण कराया मनोज महलावत ने
रिपोर्ट:- दौलत शर्मा
नई दिल्ली: मसूदपुर गांव से जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल जोड़ने वाली गली जोक पिछले कई सालों से खराब थी और आने जाने में वाहन चालकों का पैदल चलने वालों को दिक्कत होती थी उसका ढांचा नीचे होने के कारण उस रोड पर पानी भर जाता था और नदी नालो भर जाते थे पानी से और बारिश के समय वह माहौल एकदम खराब हो जाता था जिस का निरीक्षण कर वसंत कुंज निगम पार्षद मनोज महलावत ने क्या और ज्यादा लिया कि इस रोड की स्थिति कितनी खराब है और उसको अपने फंड द्वारा ठीक कराया और वहां पर बारिश के समय पानी ना भरे इसलिए उसे ऊंचा करवाकर वहां पर नाली का निर्माण करवाया और उस रोड को निर्माण करवाकर मसूदपुर गांव के निवासियों को दिया जिसे अब निवासियों को बहुत सहूलियत होगी और वह एक नई रोड पर सफर कर पाएंगे।