स्वामी दयानंद अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेज एंव अन्य कर्मचारी फिर से आज हड़ताल पर
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली:-कोरोना वायरस संक्रमण काल में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के “स्वामी दयानंद अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवाओं का संकट शुरू हो गयाहै। दरअसल, तीन से चार महीनों से सैलरी न मिलने के कारण इस अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेज एंव अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने आज फिर से हड़ताल शुरू कर दी है। इससे मरीजों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में लंबे समय से वित्तीय समस्या उत्पन्न हो रखी है। यहां कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टरों एंव अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को तीन से चार महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बावजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमण काल में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।पहले टल चुकी है हड़ताल वेतन के बिना लगातार कार्य करने से परेशान होकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने कल दिनाँक 17 जनवरी दिन सोमवार को पुनः हड़ताल प्रारम्भ कर दी है।