स्पेशल स्टॉफ टीम ने चार लुटेरों को हरियाणा से किया गिरफ्तार 4 मोबाइल दो जिंदा कारतूस एक पिस्तौल बरामद
रिपोर्ट :- निखिल
नई दिल्ली :-साउथ ईस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया है इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से स्पेशल स्टाफ की टीम में दो जिंदा कारतूस एक देसी पिस्तौल दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगवान सिंह उर्फ बीमा किशन कुमार शिवम यादव और देवेंद्र कुमार के रूप में की गई है चारों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इनके ऊपर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है।
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी ईशा पांडे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिसंबर को रात करीब 9:20 बजे पुल प्रहलादपुर स्थित एक मनी ट्रांसफर की दुकान में हत्यारों के साथ तीन व्यक्ति घुसे और दुकानदार की ओर हथियार उठाकर दुकान के अंदर से ₹80000 की नकदी और तीन मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए इस संबंध में पुल प्रहलादपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर एस वीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई प्रदीप शर्मा दीपक फूल सिंह एएसआई श्यामवीर राजवीर सिंह शेर सिंह हेड कांस्टेबल प्यारेलाल कांस्टेबल विपिन पवन सोनू मनोज मनीष और महिला कॉन्स्टेबल सोनिका को शामिल किया गया।
लुटेरों को ट्रैक करने और पकड़ने का काम पुलिस को सौंपा गया पुलिस ने जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अंगो की जांच की गुप्त सूचना देने वाले को भी जांच में शामिल किया गया बाद में टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के डंपर डाटा और सीडीआर का बारीकी से विश्लेषण किया टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और टीम ने पलवल हरियाणा में चल रहे लूटे गए मोबाइल फोन में से एक व्यक्ति की पहचान कर ली इसके तुरंत बाद टीम ने हरियाणा के पलवल में छापेमारी कर उक्त स्थान पर जाल बिछाया इसके तुरंत बाद एक व्यक्ति को स्थान की ओर आते देखा गया जिसमें पुलिस दल को देखकर भागने की कोशिश की शक होने पर उसे रोकने के लिए कहा गया लेकिन वह अपनी रफ्तार तेज करने लगा टीम ने शक होने पर उसका पीछा कर उसे दबोच लिया उसके बारे में पूछताछ करने पर वह पुलिस को कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ पूछताछ करने पर उसकी पहचान किशन कुमार के रूप में हुई पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और आरोपी की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस दो मोबाइल फोन एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ जो मैंने धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।