स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया, एक पिस्तौल 7 मोबाईल बरामद
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली :-साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए स्नेचिंग की वारदातों में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है इसके साथ एक गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7 मोबाइल, एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप को उर्फ विशाल के रूप में की गई है आरोपी दिल्ली मैं कई डकैती और स्नेचिंग के मामलों में भी शामिल रह चुका है।
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को स्पेशल स्टाफ एएसआई दयानंद और कॉन्स्टेबल अशोक को गुप्त सूचना मिली थी एक माह से पूर्व ही जेल से छूटा एक हताश लुटेरा अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में स्नैचिंग करने वाला है और उसके पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी है जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूरी स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसने एएसआई अशोक दयानंद हेड कांस्टेबल संदीप कांस्टेबल अशोक अखिलेश को शामिल किया गया।
स्पेशल स्टाफ की टीम में दिए गए पते के आधार पर 3:40 बजे एसडीएमसी प्रतिभा विद्यालय एमएमटीसी कॉलोनी रोड मालवीय नगर के पास एक जाल बिछाया दोपहर करीब 3:40 बजे बिना नंबर प्लेट वाली ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दुबले पतले शरीर वाले एक व्यक्ति को सवार होने का सारा किया गया टीम ने चतुराई से काम किया और अपराधी को घेर लिया जाल में फंस कर अपराधी ने हमला करने का प्रयास किया इसी बीच एएसआई अशोक और कॉन्स्टेबल अखिलेश ने अपराधी को काबू कर लिया और टीम ने उसके हाथ से लोडेड फायर आर्म बरामद कर लिया तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप उर्फ विशाल ने खुलासा किया कि वह बचपन से ही बुरी संगत में पड़ गया और शराब और नशीली दवाओं का सेवन करने लगा जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 मोबाइल फोन एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।