स्पेशल सेल ने भारतीय मुद्रा के 6 लाख रुपए के नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली :-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय मुद्रा के 6 लाख रुपए के नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम को पंजाब से दिल्ली मैं नकली नोटों की सप्लाई और छापने की जानकारी मिली थी जिसके बाद स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन के दिशा निर्देश पर सेल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ,इंस्पेक्टर नागेंद्र , इंस्पेक्टर मनदीप सांगवान की टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया जिसके बाद सेल की टीम ने पंजाब में नकली नोट की छपाई करने वाले अड्डे पर छापा मारकर विक्रमजीत सिंह और हर्षदीप सिंह(पंजाब निवासी) , हर्ष गिरधर, करण, सतीश ग्रोवर( दिल्ली निवासी) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लाख रुपए के 100 ,100 के नकली नोट के साथ प्रिटिंग का के उपकरण बरामद किए है , पूछताछ में आरोपियों ने बताया की 2000 और ₹500 के नोट छापने के बाद मार्केट में चलाने पर लोगों को जल्दी शक होता था जिसके चलते उनकी पहचान होने की ज्यादा संभावना रहती थी इसीलिए उन्होंने 100 ,,100 के नकली नोट छापने का प्लान बनाया और साथियों की मदद से दिल्ली एनसीआर में अपने नकली नोट चलाने लगे मगर उनकी यह काली करतूत पुलिस के सामने आ गई और पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ कर दिया।