स्नैचिंग और चोरी का मोबाइल खरीद मेवात में करते थे बिक्री, मेवाती गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 21 मोबाइल बरामद 11 मामले सुलझा
रिपोर्ट:- संजीव सिंह
नई दिल्ली:-दिल्ली से स्नेचिंग व चोरी की मोबाइल खरीद मेवात में करते थे बिक्री। मेवाती गिरोह के दो सदस्यों को साउथ ईस्ट जिले की एएटीएस ने किया गिरफ्तार। 21 मोबाइल पर बरामद,11 मामले सुलझे। गिरफ़्तार सदस्यों की पहचान नूह मेवात निवासी राजेश कुमार और मोहम्मद शकील के रूप में हुआ है
साउथ ईस्ट के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मोबाइल चोर और रिसीवर की धरपकड़ के लिए इंस्पेक्टर लवली के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोरी की मोबाइल खरीदने के लिए रिसीवर जैतपुर मथुरा रोड पर स्विफ्ट कार से आने वाले हैं। सूचना के बाद ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान उनके पास से कार में एक बैग मिला इसमें अलग-अलग कंपनी के 21 स्मार्टफोन बरामद हुआ।
पूछताछ में पता चला कि दोनों मेवात मे मोबाइल की दुकान चलाते हैं। जल्द पैसा कमाने के लिए दिल्ली के स्नैचर और चोरों से चोरी का मोबाइल कम दाम पर खरीद मेवात में महंगे दामों पर बेच मोटी कमाई करते हैं। दोनों खासकर मीठापुर के कालू और विशाल से चोरी की मोबाइल खरीदते थे। फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।