ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से स्टेशनरी की दुकानों का काम हुआ ठप

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली :-ऑनलाइन क्लास बच्चों की जो कि लॉक डाउन के बाद लगना शुरू हो गई थी जिसकी वजह से कॉपी किताब बेचने वाले स्टेशनरी की दुकान वालों का काम ठप पड़ा है वह अपनी आपबीती बताते हुए दिख रहे हैं कि किस तरीके से ऑनलाइन क्लासेस उनका सारा काम ले गई और अब बच्चे कोई कॉपी किताब खरीदने के लिए नहीं आते क्योंकि अब सारा काम ऑनलाइन ही हो जाता है पूरी पढ़ाई ऑनलाइन हो जाती है इस वजह से अभी कॉपी किताब लेने हैं बच्चे नहीं आ रहे पहले की तरह से वह काम अब उनका नहीं चल रहा है जो कि चला करता था।

कोरोनावायरस लॉकडाउन लगने के बाद स्कूल कॉलेज सब बंद हो गए थे और ऑनलाइन क्लासेस चालू हो गई थी और विद्यार्थियों ने दुकान पर जाकर कॉपी किताब खरीदना बंद कर दिया है क्योंकि जैसे कि अब कॉलेज और स्कूल की क्लासेज ऑनलाइन ही लग जाती हैं इस वजह से कॉपी किताब विद्यार्थी ज्यादा नहीं खरीदते जिससे इन दुकानदारों पर आफत आ गई है अब तो दुकान का किराया निकालना तक इनके लिए मुश्किल हो गया है दुकानदार पूरे दिन दुकान में मायूस बैठे रहते हैं और कोई कमाई का जरिया नहीं दिखता लॉकडाउन के बाद जब स्कूल खुलने की उम्मीद थी तब विद्यार्थी उस वक्त कॉपी किताब व अन्य बुक्स लेने आए थे मगर अब जब 1 जनवरी तक के सारे स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं तो कमाई एकदम से स्टेशनरी दुकान वालों की कमाई बंद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *