सोनू निगम और पवन सिंह ने एक साथ गाया भोजपुरी छठी मैया गीत
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम नजर आए भोजपुरी छठ पूजा के गाने में , जी हां बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने गाया छठ पूजा के ऊपर गाना सोनू निगम मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के साथ नजर आए इस गाने मे ,
जो कि इस गाने का नाम है (जय छठी मैया) ।
इस गाने को तीन गायकों ने गाया है बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भोजपुरी मशहूर सिंगर पवन सिंह और साथ ही में
सिंगर खुशबू जैन ने भी इस गाने को गाया है ,
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पहली बार भोजपुरी गाने में नजर आए हैं सोनू निगम का पहली बार यह भोजपुरी गाना सभी को पसंद आ रहा है और यह गाना रिलीज भी हो गया है यूट्यूब चैनल पर , जो किस गाने का नाम है (जय छठी मैया) जी हां देश में छठ पूजा आ ही गई है इस दौरान देश में छठ वर्ती बहुत ही उत्साहित है।
वही आपको बता दें सॉन्ग की लिरिक्स को अरुण बिहारी ने लिखा है. जबकि संगीत छोटे बाबा ने दिया है. छोटे बाबा के निर्देशन में बना है. यूं तो पवन सिंह और सोनू निगम का हर गाना अलग होता है, लेकिन छठी मईय का यह गाना अब तक का सबसे अलग और नया है. पवन सिंह और सोनू निगम का छठी मईया स्पेशल भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ ही तहलका मचाने लगता है।
अगर बात करें पवन सिंह और सोनू निगम के नए गाने ‘जय हो छठी मईया’ की तो, यह “छठी मईया” को समर्पित एक शानदार भोजपुरी गाना है. पवन सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि ‘जय हो छठी मईया!!