सैमसंग का अगला फ्लैगशिप गैलेक्सी S30 का इंतजार जल्द होगा खत्म

रिपोर्ट:- कशिश

नई दिल्ली: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप गैलेक्सी S30 का इंतजार जल्द होगा खत्म Samsung अपना अगला फ़्लैगशिप यानी Galaxy S30 सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है।

Galaxy S20 Ultra का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। टिप्सटर OnLeaks ने Galaxy S30 Ultra का डिज़ाइन शेयर किया है।

OnLeaks ने अपने हैंडल से Galaxy S30 Ultra का CAD रेंडर पोस्ट किया है। इससे आने वाले सैमसंग के फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के बारे में कई चीजें पता लग पाई हैं।

Galaxy S30 Ultra का कैमरा मॉड्यूल लेटेस्ट Galaxy S20 सीरीज़ से काफ़ी अलग दिख रहा है. Galaxy S30 Ultra की स्क्रीन 6.7 इंच से 6.9 इंच के बीच हो सकता है।

इस बार सैमसंग अपने फ़्लैगशिप को तय समय से पहले यानी जनवरी में ही लॉन्च कर सकती है. Galaxy S30 सीरीज़ के तहत कंपनी तीन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।

बताया जा रहा है कि Galaxy S30 Ultra में Galaxy Note जैसा एस पेन का सपोर्ट भी दिया जाएगा। हालाँकि इस फ़ोन में कहीं भी S Pen स्टाइलस के लिए कोई स्लॉट नहीं देखा गया है।

ऐसा भी माना जा रहा है कि कंपनी नए iPhone 12 सीरीज को टक्कर देने के लिए इस बार जल्दबाज़ी में अपना फ़्लैगशिप Galaxy S30 सीरीज़ लॉन्च कर सकती है।

आने वाले कुछ हफ़्तों में Galaxy S30 सीरीज़ से जुड़े कुछ और लीक्स और डीटेल्स आने की संभावनाएँ हैं। इसके बाद ही क्लियर होगा कि इसमें किस तरह के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *