सुबह-सुबह लूट की वारदात को दिया था अंजाम साकेत पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :-महेनाज़ अंसारी

नई दिल्ली :-दक्षिण दिल्ली जिला के साकेत थाने की पुलिस टीम ने एक युवक से तमंचे की नोक पर लूट के मामले में 3 हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1500 रुपए की नगदी दो मोबाइल फोन और एक देसी कट्टा बरामद किया है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल पाल निवासी डीडीए फ्लैट लड़ो सराय दिल्ली, ओमप्रकाश निवासी लाडो सराय साकेत और आकाश कट्टा निवासी महरौली दिल्ली के रूप में की गई है तीनों आरोपी सक्रिय बीसी बताए जा रहे हैं इनके उपर अलग अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज है।

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को एक शिकायतकर्ता विकास नाम के व्यक्ति ने बताएं कि सुबह-सुबह वह महरौली से आ रहा था और अपनी साइकिल से खानपुर की ओर जा रहा था सुबह करीब 5:00 बजे जो बस सीएनजी पंप लाडो सराय मेहरौली बदरपुर रोड के पास रुका और फुटपाथ पर आज के सारे हाथ सेकने लगा इसी बीच 25 -30 साल के चार लड़के उसके पास आए और दो लड़कों ने उसके हाथ पकड़ ले तीसरे लड़के ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी और छोटे लड़के ने उसके पास से 1500 नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए लेकिन शिकायतकर्ता ने उस दिन शिकायत नहीं कराई दूसरे दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई इस मामले में साकेत थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।

अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती ने साकेत एसएचओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई दिनेश कुमार एएसआई संदीप, हेड कांस्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल अंगत, राकेश को शामिल किया गया जांच के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जो कट्टर अपराधी थे और हिस्ट्रीशीटर है इनके कब्जे से एक देशी कट्टा दो लूटे गए मोबाइल फोन और 1500 रुपए की नगदी बरामद कर ली गई पूछताछ पर इनकी आर पहचान राहुल पॉल निवासी डीडीए फ्लैट लाडो सराय ओमप्रकाश लाडो सराय साकेत और आकाश कट्टा निवासी महरौली दिल्ली के रूप में की गई जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी बदमाश है और कई अपराधिक मामले इनके उपर दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *