सी बी एस ई और आई सी एस सी एफिलिएटेड स्कूल एसोसिएशन अमृतसर के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-रासा पंजाब से संबधित सी बी एस ई और आई सी एस ई स्कूलों की एक मीटिंग सेंट सोल्जर इलीट कान्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु में हुई ।रासा पंजाब के चेयरमैन हरपाल सिंह यू के और डायरेक्टर डाक्टर मंगल सिंह किशनपूरी ने मीटिंग की अध्यक्षता की ।मीटिंग में स्कूलों का साथ सबंधित समस्याओं पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श हुआ।
प्रिंसिपल रवि शर्मा रासा पंजाब औऱ प्रिंसिपल गुरमुख सिंह रासा महासचिव बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। मीटिंग में प्रिंसिपल सुमन धवन (सेंट पीटर कान्वेंट स्कूल ) ,प्रिंसिपल सोनिया सचदेवा (मानव पब्लिक स्कूल ),प्रिंसीपल कमल चन्द (दिल्ली पब्लिक स्कूल ),प्रिंसीपल नवजीत कौर (सैनी इंटरनैशनल स्कूल ),प्रिंसिपल गुरविंदर सिंह (नोबल विज़न स्कूल ),प्रिंसिपल तेजबीर सिंह (सोहल साहिब श्री गुरु गोबिंद पब्लिक स्कूल ), प्रिंसिपल अभिनव ठुकराल (ब्राइटलैंड स्कूल ),प्रिंसीपल मानवनीत सिंह (सेंट कबीर स्कूल ),दशमेश महाजन (अमेरिकन स्कूल ),प्रिंसिपल नगीन सिंघन(संत सर पब्लिक स्कूल ),डायरेक्टर मंगल सिंह किशनपुरी(सेंट सोल्जर इलीट कान्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु ),प्रिंसीपल अमनदीप कौर (सेंट सोल्जर इलीट कान्वेंट स्कूल चविंडा देवी और चेयरमैन जसपिंदर सिंह (सेंट सोल्जर इलीट कान्वेंट स्कूल मजीठा शामिल हुए।
रासा के सी बी एस ई और आई सी एस ई स्कूल के विंग कासा अमृतसर का चुनाव किया गया। इसमें जसप्रीत सिंह सैनी प्रधान ,प्रिंसीपल नगीन सिंह बल को महासचिव ,श्रीमती सुमन धवन को वाईस प्रधान और सर्वसम्मति के साथ डायरेक्टर डाक्टर मंगल सिंह किशनपुरी को चेयरमैन बनाया गया ।इस मीटिंग की मेहमान नवाजी वाईस प्रिंसीपल श्रीमती गुरप्रीत कौर ने की ।प्रिंसिपल एच एस कठानिया स्पोक्सपर्सन रासा पंजाब ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।
इस मीटिंग में स्कूलों की।समस्याएं जैसे स्कूल फीस ,रिजर्व फंड जमा कराना ,सी एल यू ,बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट ,ट्रांसपोर्ट और स्कूल।सोसाइटी की हर वर्ष की तरह रजिस्ट्रेशन कराने जैसे आदेश हर स्कूल को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं और इन सर्टिफिकेट को लेने के लिए दफ़्तरों में होने वाली परेशानी के उपलक्ष्य में विचार विमर्श किया गया। ।रविंद्रा स्कूल।और डी पी एस स्कूल की एन ओ सी कैंसल करने के तुगलकी आदेश के खिलाफ जत्थेबंदी द्वारा स्कूलों की हर प्रकार की सहायता करने का निर्णय लिया गया और यह भी फैसला किया गया कि कासा अमृतसर और रासा यू के के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान कराएगी।