सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोर
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पुलिस को दी गई शिकायत में हीरा लाल निवासी सराय रोड जंडियाला गुरु ने बताया कि उनकी सराय रोड पर नानक बर्तन स्टोर नामक दुकान है। उसने बताया कि 3 मार्च 2021 को सुबह करीब 10.40 बजे उसने अपना प्लेटिना मोटरसाइकिल पी बी 02 डी सी 0397 जो कि जोसन ऑटो के सामने लगाया हुआ था। तभी 11.56 बजे जब वह अपना मोटरसाइकिल लेने गया तो वहाँ पर मोटरसाइकिल मौजूद नही था।
दुकान पर लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चोर की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ बर्फी निवासी गांव निज्ज्रपुरा के रूप में हुई ।इसके खिलाफ 6 मार्च 2021 को धारा 379 आई पी सी के तहत थाना जंडियाला गुरु में मामला दर्ज किया गया ।हीरा लाल ने बताया कि उक्त आरोपी को आज पुलिस के हवाले किया गया जहाँ पुलिस पार्टी उक्त आरोपी को पकड़ कर ले गई।
इस मामले एस एच ओ जंडियाला गुरु इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस आरोपी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।