सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान दिल्ली में बढ़ा एक हफ्ते का लॉक डाउन
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन को फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी जानकारी कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में 1 हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया जाएगा दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, बहुत ज्यादा कोरोना बढ़ गया है। हमने एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया था जो सोमवार सुबह खत्म हो रहा है, लॉकडाउन जरूरी था और एक तरह से अंतिम हथियार है। अभी भी कोरोना का कहर जारी है और कोरोना कम नहीं हो रहा है। इसलिए सबका मत यही है कि लॉकडाउन को और बढ़ाना चाहिए। इसलिए एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन अगले सोमवार सुबर 5 बजे तक रहेगा।