सीएम अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया बिना राशन कार्ड वालों को भी दिया जाएगा राशन
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-सीएम अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें चार मुद्दों पर बात की गई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहला मुद्दा राशन बताया क्योंकि लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है और और रोजाना खाने कमाने वालों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है की 72 लाख लोगो के पास राशन कार्ड उन सबको 5 किलो राशन दिया जाएगा जिसमें 4 किलो आटा और 1 किलो चावल होगा। 5 किलो दिल्ली सरकार और 5 किलो केंद्र सरकार की तरफ से लोगो को 10 किलो राशन दिया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा है की बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन दिया जाएगा जो गरीब परिवार से है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है की जिस किसी की भी कोरोना की वजह से मौत हुई उनके परिवार को 50,000 रुपए का मुहाफजा दिया जाएगा। तीसरा मुद्दा यह है की जिस किसी भी परिवार में कमाने वाले की कोरोना की वजह से मौत हुई है उनको 50,000 हजार के साथ हर महीने 2,500 रुपए का पेंशन दिया जायेगा। चौथा मुद्दा यह है की जिस किसी के भी बच्चे की माता-पिता की कोरोना की वजह से मौत हुई है या फिर पहले किसी एक की मौत हो चुकी थी और दूसरे की मौत कोरोना की वजह से हुई है और जो भी बच्चे अनाथ हो गए उनको हर महीने 25 साल की उम्र तक 2,500 रुपए दिए जायेंगे और साथ ही मुफ्त शिक्षा दिलवाई जाएगी। लोगो की मुश्किलें कम करने के यह चार कदम दिल्ली सरकार की तरफ से उठाए गए है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया की यह सब कुछ दिनों में लागू कर दिए जायेंगे।