सातवीं बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार सुशील मोदी को फिर से बनाया उपमुख्यमंत्री
रिपोर्ट :-दौलत शर्मा
बिहार :-बिहार विधानसभा चुनाव 2020 मैं एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में अपनी सरकार दोबारा लेकर आई है जिसके चलते विपक्ष बौखलाया हुआ है और कई प्रकार की टिप्पणियां कर रहा है मगर इस बीच अब यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और वह यह सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं फिर दोबारा एनडीए के इस गठबंधन ने नीतीश कुमार पर अपना दावा रखा है भरोसा जमाया है और दोबारा से मुख्यमंत्री पद नीतीश कुमार को सौंप दिया है।
बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार जो सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं और साथ ही साथ सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री पद का पदभार एंडी ने उन को सौंपा है।
पूर्ण बहुमत के साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने अपनी सरकार बनाई है 2015 के बाद अब 2020 में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए बिहार का नेतृत्व करेगी जिसकी मुख्यमंत्री पद का भार नीतीश कुमार संभालेंगे और अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है आज 12:30 बजे शुरू हुई यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली और उसके बाद मीटिंग में यह फैसला किया गया और बाकी मंत्रालय भी बांटे गए सुशील मोदी को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री एनडीए की तरफ से चुना गया है।
अब तस्वीर पूरी तरह से साफ है कि अगले आने वाले 5 साल तक बिहार पर कौन राज करेगा अब देखना यह है कि जिन चुनावी वादों पर एनडीए की सरकार नेतृत्व में आई है वह वादे पूरे होते हैं कि नहीं जनता ने जो उम्मीद इस आने वाली सरकार से लगाई है मैं उनकी पूरी होगी कि नहीं।